HRDA VC IAS Anshul Singh सुशासन कैंप को लाभार्थियों ने सराहा, तुरंत हो रहे नक्शे पास

20250520 171948
शेयर करें !

HRDA VC IAS Anshul Singh हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सुशासन कैंप में आवासीय और व्यावसायिक नक्शे को तुरंत पास किया जा रहा है। नक्शों को स्वीकृत करने के लिए लगाए गए इन सुशासन कैंप का खुद हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह सुपरविजन कर रहे हैं। अब तक लगाए गए सुशासन कैंप में करीब 438 आवासीय और व्यावसायिक नक्शे पास किए जा चुके हैं। HRDA VC IAS Anshul Singh

सुशासन कैंप मुख्य सेवक माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन की अवधारणा को संकल्पित करने के लिए लगाया जा रहे हैं। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सुशासन कैंप को उपभोक्ताओंन काफी सराहा है और लाभार्थियों ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह के प्रयासों की प्रशंसा की है।

HRDA VC IAS Anshul Singh

 

सुशासन कैम्प में अब तक कुल 557 भवन मानचित्र आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 480 आवासीय तथा 77 व्यवसायिक श्रेणी के मानचित्र आवेदन है। प्राप्त कुल आवेदन पत्रों में से 438 भवन मानचित्र स्वीकृत किये गये, जिसमें 368 आवासीय भवन मानचित्र तथा 70 व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत किये गये। 

20250520 171948

प्राधिकरण  के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह द्वारा कैम्पों का निरीक्षण किया गया तथा कैम्पों में आये नागरिकों/आवेदकों से उनकी समस्याओं आदि पर चर्चा करते हुए कठिनाईयों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही सुशासन कैम्प के सफल आयोजन पर संतुष्टि व्यक्त की गयी।  आगामी सुशासन कैम्प 21 मई दिन बुधवार को को मुख्यालय-हरिद्वार में आयोजित होना नियत है, जो व्यक्ति अपना एकल आवासीय भवन तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, तो कैम्प में सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ आकर मानचित्र स्वीकृत करा सकते हैं।