हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह यु​वतियां गिरफ्तार

हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह यु​वतियां गिरफ्तार

हरिद्वार रेड लाइट एरिया: हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहकों की तलाश कर रही छह युवतियों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इससे पहले भी कई बार यहां कार्रवाई कर चुकी हैं। लेकिन गिरफ्तारी के बाद फिर से ये लडकियां वेश्यावृत्ति करने आ जाती हैं। वहीं इस बार पंजाब, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि क्षेत्रों से आई लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है।

हरिद्वार रेड लाइट एरिया बना क्षेत्र
स्थानीय लोग लगातार हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर हो रही वेश्यावृत्ति के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं। पुलिस भी समय समय पर एक्शन लेती है। लेकिन ये धंधा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हरिद्वार रेड लाइट एरिया बनने से पहले पुलिस ने यहां एक्शन लिया है। लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा भी की है।

हरिद्वार रेड लाइट एरिया

हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह यु​वतियां गिरफ्तार
हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह यु​वतियां गिरफ्तार

कौन हुई हैं गिरफ्तार
1- महिला निवासी धीर वाली, कोतवाली-ज्वालापुर, हरिद्वार हाल पता-झंडा चौक, जमालपुर, थाना-कनखल, हरिद्वार उम्र-28 वर्ष
2- महिला निवासी ग्राम मलेल कोटला, जिला -संगरूर, पंजाब हाल पता- पीठ की पुलिया,जगजीतपुर, थाना-कनखल, हरिद्वार उम्र-25 वर्ष
3-महिला निवासी ग्राम झोपडी पारा, विलासपुर, छतीसगढ हाल पता- c/0 गोलू गंदे नाले के पास ऋषिकुल, कोतवाली-नगर हरिद्वार उम्र-40 वर्ष
4-महिला निवासी स्टेट बैंक चौराहा, सुभाषनगर, मथुरा उत्तर प्रदेश उम्र-26 वर्ष हाल- वीरभद्र स्टेशन के पास ऋषिकेश देहरादून
5-महिला निवासी गली नं0-6, गोलघर, राउरकेला,उडीसा हाल पता- गली नं0-20, गुमानी वाला, ऋषिकेश, देहरादून उम्र- 24 वर्ष
6-महिला निवासी रायपुरखास उर्फ कोर्ट सराय, पो0 नागलसोती भागूवाला, बिजनौर हाल पता- रेलवे स्टेशन के पास, हरिद्वार उम्र-60 वर्ष

हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह यु​वतियां गिरफ्तार
हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह यु​वतियां गिरफ्तार
Share News