बेटे की हत्या का बदला बाप ने लिया,
बेटे की हत्या का बदला बाप ने लिया, जमानत पर आए आरोपी को उतारा मौत के घाट बेटे कपिल सैनी की हत्या का बदला लेने के लिए पिता ने हत्या के आरोपी अंकित की हत्या करवा दी। पुलिस ने पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या से पहले आरोपियों ने पहले अंकित को शराब पिलाई और फिर चाकूओं से हत्या कर दी। मंगलौर में 20 फरवरी को अंकित का शव मिला था। अंकित हाल ही में जमानत पर आया था। पुलिस का दावा है कि अंकित ने कपिल सैनी की हत्या की थी, जिसका बदला लेने के लिए वादी मुकदमा कपित के पिता संजय सैनी ने साजिश रची।
*बेटे की हत्या का बदला बना वजह-*
कोतवाली मंगलौर पर कपिल हत्याकांड में दर्ज मु0अ0सं0 549/24 धारा 302 आईपीसी में आरोपी अंकित (मृतक) जमानत पर चल रहा था। मृतक अंकित के ग्राम कुरडी स्थित अपने घर के सामने से गुजरने पर मृतक कपिल के पिता व वादी मुकदमा संजय सैनी के मन में खुद बदला लेने की आग प्रतिदिन बढ़ती रही।
अपनी योजना को साकार करने के लिए आरोपी संजय सैनी ने दीपांशु, विकास, अमन व रोहित नाम के युवकों से ₹400000/- में अंकित कुमार की हत्या का सौदा तय किया तथा ₹4000/- बतौर एडवांस दिए।
*पहले कराया नशा, फिर की हत्या-*
तय योजना के मुताबिक आरोपी युवकों ने पहले मृतक अंकित कुमार को नशा कराया और फिर उसके बाद चाकू से अंकित के शरीर पर ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद अंकित को मरा हुआ समझकर आरोपित मौके से फरार हो गए। हत्यारोपी विकास का पूर्व में भी चोरी, लूट व गैंगस्टर आदि के मुकदमों में आरोपी रहा है।
*दर्ज मुकदमे का विवरण-*
मु0अ0सं0 160/25 धारा 103(1), 61(3) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट
*पकड़े गए आरोपित-*
1-विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुरडी कोत0 मंगलौर हरिद्वार- अनपढ
2-दीपांशु पुत्र विनोद निवासी कैंदकी थीथकी गोपाली थाना देवबन्द सहानपुर उ0प्र0- 5वी पास
3-संजय सैनी पुत्र बलवीर सिह निवासी ग्राम कुरडी थाना कोत0 मंगलौर हरिद्वार- 12वी पास