Haridwar Nagar Nigam हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में चल रही मीट की दुकानें बंद की जाएगी। इन दुकानों को सराय में शिफ्ट करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सराय में इन दुकानों को शिफ्ट करने के लिए साठ दुकानों को तैयार किया गया है। कुछ माह पहले ये फैसला लिया गया था जिसमें नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र से सभी मांस की दुकानों को बंद किया जाना था। बताया जा रहा है कि जल्द ही मांस की दुकानें शिफ्ट कर दी जाएगी और जो अवैध हैं उन पर एक्शन लिया जाएगा।
सौ से अधिक मीट की दुकानें चल रही
हरिद्वार शहर में मांस और मदिरा पूरी तरह प्रतिबंध है। लेकिन हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के ज्वालापुर और जगजीतपुर क्षेत्र में बकरे और मुर्गे के काटने की दुकानें चल रही है। वहीं अवैध तरीके से भैंसा काटने की दुकानें ज्वालापुर के कस्साबान में भी जारी है। जिन पर समय समय पर कार्रवाई होती रहती है। प्रशासन ने अब पूरे नगर निगम क्षेत्र को मीट की दुकानों से मुक्त करने का फैसला कर लिया है। इसके लिए साठ दुकानें बनाई गई है।
Haridwar Nagar Nigam

अवैध दुकानों को बंद किया जाएगा
ज्वालापुर में रिहायशी इलाकों में बकरे और मुर्गे की दुकानें चल रही है। इन दुकानों के चलते कुत्ते के काटने की घटनाएं बढ रही है। साथ ही गंगा प्रदूषण होने का खतरा भी बना रहता है। वहीं साफ सफाई भी नगर निगम के लिए सिर दर्द बनी हुई है। ऐसे में सभी अवैध दुकानों को बंद किया जाएगा। जबकि जो वैध है सिर्फ उनको ही सराय में लाइसेंस दिया जाएगा। नगर निगम के आयुक्त नंदन कुमार ने बताया कि हरिद्वार में मांस की दुकानें शिफ्ट की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। दुकानें तैयार हो गई है और जल्द ही काम शुरु कर दिया जाएगा।
Haridwar Nagar Nigam