IMG 20210118 WA0009

रक्तदान-महादान: मंगलवार को एसएमजेएन कॉलेज में जुटेंगे महादानी

विकास कुमार।
युवा चेतना पखवाड़े के तहत मंगलवार को स्थानीय एसएमजेएन पी जी कालेज में एक रक्त दान शिविर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान ऋषिकेश के तत्वावधान में इस कैंप का आयोजन मंगलवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा। इस रक्तदान शिविर हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुषमा नयाल को मुख्य संयोजक नियुक्त किया गया है। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय कुमार माहेश्वरी  डॉ  सरस्वती पाठक इस शिविर के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान ऋषिकेश के डा आशीष जैन ने बताया कि इस शिविर के सन्दर्भ में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर के शिविर आयोजन की अनुमति प्रदान कर दी गई है। कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि इस समय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान ऋषिकेश में रक्त अल्पता के दृष्टिगत इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कालेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री महंत रविन्द्र पुरी ने कहा कि रक्तदान वास्तव में जीवन दान हैं और इसका कोई विकल्प भी नहीं है।
उन्होंने छात्र छात्राओं और सहयोगी संगठनों राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एन सी सी के कैंडेटस पूर्व छात्र छात्राओं और अन्य रक्तदान करने के इच्छुक लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में प्रतिभाग करने की अपील की है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *