अतीक साबरी:-
बहादराबाद: पैसे के विवाद में दोस्त ने की युवक की चाकू मारकर हत्या, एम्स में इलाज के दौरान मौतबहादराबाद। बहादराबाद इलाके में पैसों के मामूली विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सौरभ के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम रोहित बताया जा रहा है। रविवार रात हुई इस वारदात के बाद सौरभ को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।बहादराबाद पुलिस ने NSG को बताया कि , रविवार की रात सौरभ और रोहित के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि रोहित ने आवेश में आकर चाकू से सौरभ पर ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल सौरभ को तुरंत एम्स ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी रोहित की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना आपसी पैसे के विवाद के कारण हुई है।