नाजिम सभासद की बैठक में लगा विशाल स्वास्थ्य कैम्प; ऋषि हॉस्पिटल की पहल से 110 लोगों को मिला निःशुल्क उपचार और दवाइयाँ

20251204 145304 COLLAGE
शेयर करें !

नाजिम सभासद की बैठक में लगा विशाल स्वास्थ्य कैम्प; ऋषि हॉस्पिटल की पहल से 110 लोगों को मिला निःशुल्क उपचार और दवाइयाँ

अतीक साबरी:-​

कलियर क्षेत्र के नाजिम प्रमुख की महत्वपूर्ण बैठक के अवसर पर, ऋषि हॉस्पिटल द्वारा एक अत्यंत सफल और विशाल स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। इस पहल ने जनता के स्वास्थ्य के प्रति समर्पण का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया। कैम्प में न केवल लोगों को निःशुल्क उपचार मिला, बल्कि आवश्यक रक्त जाँच (ब्लड टेस्ट) और दवाइयाँ भी पूरी तरह से मुफ्त प्रदान की गईं।​

110 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ​

आयोजित स्वास्थ्य कैम्प में क्षेत्र के लगभग 110 लोगों ने आकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया और अपना उपचार कराया। यह आँकड़ा कैम्प की सफलता और लोगों के बीच इसकी उपयोगिता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। भीड़ को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों की समुदाय में कितनी आवश्यकता है।

​ निःशुल्क जाँच और दवा वितरण​

ऋषि हॉस्पिटल की टीम ने सुनिश्चित किया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे। उपचार के साथ-साथ, कई लोगों के ब्लड टेस्ट मौके पर ही किए गए। इसके अलावा, डॉक्टर के पर्चे के अनुसार सभी आवश्यक दवाइयाँ भी मुफ्त वितरित की गईं। यह सुविधा विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक बड़ी राहत साबित हुई।

समर्पित स्वास्थ्य दल: सेवाभाव का प्रतीक​इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में ऋषि हॉस्पिटल के समर्पित स्वास्थ्य दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने पूरे दिन सेवाभाव से कार्य किया। कैम्प में निम्नलिखित सदस्य मौजूद रहे:​डॉ० गौरव कश्यप और डॉ० खुशी (चिकित्सक) – जिन्होंने मरीजों की गहन जाँच और परामर्श प्रदान किया।​फार्मासिस्ट मो० नौसीन, फार्मासिस्ट अक्षय कश्यप, और फार्मासिस्ट मुकम्मिल – जिन्होंने दवा वितरण और स्टॉक प्रबंधन का कार्य कुशलतापूर्वक संभाला।​जी०एन० एम० रूपा और इल्मा – नर्सिंग और सहायक स्टाफ, जिन्होंने मरीजों की देखभाल और ब्लड टेस्ट में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।​इस टीम के पेशेवर और मानवीय दृष्टिकोण ने कैम्प में आए लोगों को बहुत संतुष्टि दी।

​ जनसेवा की उत्कृष्ट मिसाल​

नाजिम प्रमुख की बैठक जैसे मंच का उपयोग जनसेवा के लिए करने की यह पहल ऋषि हॉस्पिटल की सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) को दर्शाती है। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन के लिए हॉस्पिटल प्रशासन और पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त किया। यह स्वास्थ्य कैम्प क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया और इसने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की उम्मीद जगाई है।