सिडकुल में ‘पार्टी ऑन रोड’ का कड़ा अंत: 42 शराबी धरे गए!
अतीक साबरी:-हरिद्वार, सिडकुल: सिडकुल क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों, ढाबों और सड़कों के किनारे शराब पीकर माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की है।एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर, थाना सिडकुल पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक ही दिन में कुल 42 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया।
ये लोग सरेआम जाम छलकाते और हुड़दंग मचाते पाए गए।तत्काल जुर्माना और कड़ी चेतावनी:गिरफ्तार किए गए सभी 42 व्यक्तियों के खिलाफ ’81 पुलिस एक्ट’ के तहत चालान की कार्रवाई की गई। इन सभी से 10,500/- रुपये का संयोजन शुल्क (जुर्माना) तत्काल वसूला गया। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि भविष्य में कोई भी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते या पिलाते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ और भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
12 वाहन जब्त:अभियान के दौरान पुलिस टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले और शराब पीने के लिए प्रयोग किए जा रहे 12 वाहनों को भी सीज कर दिया।सिडकुल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।