कलियर पुलिस ने बरेली से नाराज होकर आए मासूम को सकुशल परिजनों से मिलाया 🏡.
अतीक साबरी:-पिरान कलियर (हरिद्वार)। उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने एक बार फिर सराहनीय कार्य करते हुए, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से नाराज होकर पिरान कलियर पहुंची एक नाबालिग बच्चे को ढूंढकर उसके परिवार से मिला दिया। कलियर पुलिस के इस मानवीय और संवेदनशील कार्य के लिए परिजनों ने टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
🚨 दरगाह क्षेत्र में लावारिस घूम रहा था मासूमथाना पिरान कलियर से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 31.10.2025 को पुलिस को सूचना मिली कि दरगाह क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चा लावारिस हालत में घूम रहा है।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम तुरंत बच्चे को थाने ले आई और उससे पूछताछ की।पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह कल दिनांक 30.10.2025 को सुबह अपने घर से नाराज़ होकर कलियर आ गया था। उसने अपना नाम मीन जानिब पुत्र अहमद नूर, निवासी नौगवां, थाना फरीदपुर, बरेली, उत्तर प्रदेश बताया।
🤝 फरीदपुर पुलिस की मदद से हुई पहचान
बच्चे की जानकारी मिलते ही, कलियर पुलिस टीम ने तत्काल बरेली जिले के फरीदपुर थाने से संपर्क साधा। फरीदपुर पुलिस से पुष्टि हुई कि उक्त बालक घर से नाराज़ होकर आया है और परिजन उसकी तलाश कर रहे हैं।
👨👦 पुलिस स्टेशन पहुंची खुशी की लहरबच्चे के परिजनों को जब यह पता चला कि मीन जानिब कलियर थाने में सकुशल है, तो वे तुरंत हरिद्वार पहुंचे। कलियर थाने में पुलिस ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बालक मीन जानिब को उसके पिता अहमद नूर पुत्र हबीब के सुपुर्द कर दिया।बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस और कलियर थाने की पूरी टीम का दिल से धन्यवाद अदा किया।
✨ सराहनीय पुलिस टीम इस मानवीय कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निम्नलिखित कर्मी शामिल रहे:1. हेड का. सोनू चौधरी2. म. का. सरिता राणा3. होमगार्ड प्रदीप कुमार

 



