minister car overturned in uttarakhand rescued

उत्तराखण्ड: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का वाहन पलटा, थलीसैण से आ रहे थे देहरादून

विकास कुमार।


उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत का वाहन थलीसैण में अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि धन सिंह रावत देहरादून आ रहे थे। कार में मंत्री धन सिंह रावत के साथ यूसीएफ चेयर मैन मातवर सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत और उनका स्टाफ सवार था। वहीं मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद वो दूसरे वाहन से देहरादून के लिए रवाना हो गए। हालांकि हादसा क्यों हुआ और क्या कारण रहे इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है।

IMG 20211214 WA0048
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *