देहरादून राजपुर रोड हादसा देहरादून राजपुर रोड सांई मंदिर के पास हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही हैं। एक्सीडेंट मर्सिडीज कार से हुआ। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने वहां से गुजर रहे लोगों को टक्कर मार दी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर थे। पुलिस कार में सवार लोगों की पहचान कर रही है। फिलहाल दो लोगों की हालत गंभीर बताई है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह सहित आला अफसर मौके पर मौजूद हैं।
नाम/पता मृतक
(1) मंशाराम पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 30 वर्ष
(2) रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 35 वर्ष
(3) 02 अन्य अज्ञात
नाम/पता घायल
(1) धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून।
(2) मो0 शाकिब पुत्र मो0 जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल, निकट सांई मन्दिर, राजपुर रोड, देहरादून।