पत्नी के अवैध संबंध: ऋतु ने प्रेमी के लिए करवा दी पति की हत्या, ऐसे बने थे प्रेमी से अवैध संबंध

पत्नी के अवैध संबंध: ऋतु ने प्रेमी के लिए करवा दी पति की हत्या, ऐसे बने थे प्रेमी से अवैध संबंध
शेयर करें !

पत्नी के अवैध संबंध इन दिनों पतियों पर भारी पड़ रहे हैं। मेरठ, उधम सिंह नगर के बाद अब हरिद्वार में कलयुगी पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते अपने पति की हत्या करवा दी। पुलिस का दावा है कि दो साल से ऋतु अपने प्रेमी के संपर्क में थी और अवैध संबंधों में बाधा आने के चलते दोनों ने पति की हत्या कर दी।

दो साल पहले ऐसे बने थे अवैध संबंध
पुलिस ने बातया कि ऋतु निवासी शाहपुर शीतलाखेडा, पथरी का पति सुखपाल पंजाब में एक गुरुद्वारे में सेवादार के तौर पर काम करता था। इस बीच फोन पर ऋतु की जान पहचान लक्सर निवासी ऋतिक से हो गई जो ऋषिकेश में काम करता है। दोनों के अवैध संबंध बने और जिस्मानी रिश्ते ऐसे परवान चढ़े कि ऋतु ने अपने पति सुखपाल को पंजाब से ये कहकर बुलाया कि उसके रिश्तेदार आए और सुखपाल से मिलना चाहते हैं।

पत्नी के अवैध संबंध: ऋतु ने प्रेमी के लिए करवा दी पति की हत्या, ऐसे बने थे प्रेमी से अवैध संबंध
पत्नी के अवैध संबंध: ऋतु ने प्रेमी के लिए करवा दी पति की हत्या, ऐसे बने थे प्रेमी से अवैध संबंध

पत्नी के अवैध संबंध

ऐसे की थी हत्या-
अमृतसर पंजाब में नौकरी कर रहे मृतक सुखपाल को गांव में रह रही पत्नी ने ये कहकर घर बुलाया कि उसका कोई रिश्तेदार आ रखा है। सुखपाल जब पत्नी के कहने पर लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा तो तय योजना के तहत कार सवार पत्नी के कथित प्रेमी रितिक ने उसे रिसीव किया। दोनों बस अड्डे से गांव के लिए निकले तो सुखपाल को अपनी बातों में फंसाकर रितिक ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर मुंह दबाकर सुखपाल की हत्या करने के बाद मृतक का शव माड़ी के पास फेंक दिया। सुखपाल को रास्ते से हटाने के बाद दोनों हत्यारों का मामला ठंडा होने पर शादी करने का प्लान था।

पकड़े गए आरोपित-
1- रितु (मृतक की पत्नी) निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी
2- रितिक पुत्र सुदेश (कथित प्रेमी) निवासी ग्राम टांडा जीतपुर भिक्कमपुर, लक्सर हरिद्वार