Husband Love Affair Thailand Trip Cost wife beat husband who want to go Thailand trip with his friends in Haridwar Angry wife give threat to husband friends

Viral Video of Thailand Trip बिजनेस टूर बताकर पति पहुंचा थाईलैंड, दोस्त ने झगड़े के बाद खोल दी पोल, पत्नी ने सरेआम निकाला जुलूस


Viral Video of Thailand Trip बिजनेस टूर बताकर दोस्त के साथ थाईलैंड घूमने जाना हरिद्वार के रहने वाले एक युवक को महंगा पड़ गया। जिस दोस्त के साथ थाईलैंड में युवक हम प्याला हम निवाला हो रहा था उसी दोस्त ने किसी बात को लेकर झगड़े के बाद दोस्त से बदला लेने के लिए थाईलैंड की मौज मस्ती की फोटो और वीडियो उसकी पत्नी को व्हट्सएप कर दिए। इसके बाद पत्नी का पारा चढ़ गया। पत्नी ने पति का सरेआम जुलूस निकाल दिया और जमकर खरीखोटी सुनाई।

Viral Video of Thailand Trip

सिडकुल क्षेत्र का मामला
मामला सिडकुल की एक कॉलोनी में रहने वाले युवक का है। बताया जा रहा है कि युवक की पांच साल पहले शादी हुई थी। युवक सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। एक साल पहले युवक अपने दोस्त के साथ बिजनेस टूर की बात कहकर थाईलैंड चला गया था। हालांकि इसकी भनक पत्नी और परिजनों को नहीं लग पाई।

Husband Love Affair Thailand Trip Cost wife beat husband who want to go Thailand trip with his friends in Haridwar Angry wife give threat to husband friends


वहीं पिछले दिनों अपने दोस्त के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके बाद दोस्त ने ही सारी पोल खोल दी। आरोप है कि दोस्त ने थाईलैंड यात्रा के स्वर्णिम यात्रा के फोटो और वीडियोज पत्नी को भेज दिए जिनमें कुछ आपत्तिजनक फोटो भी थे। इसके बाद पत्नी ने घर पहुंचते ही पति को खबू खरी खोटी सुनाई। हालांकि पति ने पत्नी को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब पत्नी ने फोटो और वीडियोज दिखाए तो पति सन्न रह गया। पत्नी ने इसके बाद पति का पूरी कॉलोनी में जुलूस निकाल दिया। वहीं मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। Viral Video of Thailand Trip

Share News