अतीक साबरी। Uttarakhand Vigilance
हरिद्वार पुलिस के दारोगा को आरोपी की मदद करने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद हरिद्वार के रुडकी में विजिलेंस ने बडी कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अफसर के पेशकार को किसान के काम के बदले दस हजार रुपए लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हरिद्वार में एक ही दिन में दो बडी कार्रवाई से पुलिस और प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब पुलिस और प्रशासन के अफसरों और कर्मचारियों के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है इससे पहले भी विजिलेंस हरिद्वार में रेड करती रही है। Uttarakhand Vigilance
रुडकी में चकबंदी अधिकारी का पेशकार गिरफ्तार
विजिलेंस को हरिद्वार के किसान ने शिकायत की थी कि उसका काम करने के एवज में दस हजार रुपए पेशकार मांग रहा है। पेशकार राजेंद्र सिंह चौहान पुत्र गुलाब सिंह निवासी सहसा तहसील चकराता जिला देहरादून हाल किरायेदार कृष्णा नगर गली न0 16 गंगनहर, रुड़की, को सोमवार को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी हरिद्वार तहसील में लेखपाल को गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि हरिद्वार के पुलिस और प्रशासन के कई कर्मचारी मित्र पुलिस और जीरो टालरेंस की छवि को खराब कर जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। Uttarakhand Vigilance
ज्वालापुर पुलिस का दारोगा हुआ था गिरफ्तार
वहीं इससे पहले विजिलेंस ने ज्वालापुर पुलिस के दारोगा इंद्रजीत सिंह को आरोपी की मदद करने के एवज में बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा था। इंद्रजीत सिंह राणा पर आरोप था कि उसने धोखाधडी के एक मामले में आरोपी की मदद करने के बदले 20 हजार रुपए मांगे थे। लेकिन आरोपी ने इसकी शिकायत विजिलेंस को कर दी और राणा विजिलेंस की रडार पर आ गया।
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
- test
- Nagar Nigam Haridwar किसने तोड़ा हरिद्वार मेयर का सपना, किस नेता पर उठ रहे सवाल, क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार
- कलियर:-मूलभूत सुविधाएं भी नहीं:नगर पंचायत बनने के बाद भी कस्बावासियो को नहीं मिलीं सुविधाएं
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
Actress #NehaMalik #bollywoodactresshot pic.twitter.com/y7kL7fzvvk
— news129 (@news_129) April 17, 2023
Average Rating