fake officer

उत्तराखंड:फर्जी नियुक्ति मामले में युवती के खिलाफ मुकदमा,


अतीक साबरी:-
चम्पावत में तीन दिन पहले जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर कार्यभार ग्रहण करने पहुंची युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हो गया है, बताया जा रहा है की युवती की माँ देहरादून में बल विकास निदेशालय ने तैनात है, विभाग के ही एक कर्मचारी ने यह फर्जी पत्र युवती को सौंपा था,पुलिस ने सभी दस्तावेज कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है!
जिला प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी चम्पावत राजेंद्र बिष्ट ने बताया की दिनांक 23 जुलाई 2022 को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय महिला सशक्तिकरण एव बाल विकास विभाग चम्पावत में सुबह 10 बजे एक महिला जिसने अपना नाम किरण रानी पत्नी श्याम राणा निवासी खटीमा उधम सिंह नगर बताया अपने पति व माता कमलेश राणा के साथ पहुंची महिला द्वारा निदेशालय महिला सशक्तिकरण एव बाल विकास विभाग के नाम से जारी फर्जी आदेश दिखा कर दावा कर बताया की वह जनपद में नव तैनात जिला कार्य्रकम अधिकारी चम्पावत है, जिस पर वर्तमान में कार्यात डीपीओ राजेंद्र बिष्ट ने महिला से नियुक्ति आदेश व अन्य दस्तावेज मांगे गए और दस्तावेजो पर आशंका होने पर निदेशालय से जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला की निदेशालय द्वारा बताया गया की ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है, और इस प्रकरण पर कार्रवाई की जाए, जिलाधिकारी चम्पावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया की उक्त मामले में युवती पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, वही मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है, युवती के सभी दस्तावेजों ki. जाँच की जा रही है, और युवती से भी गहनता से पूछताछ की जा रही है!!

Share News