*हरिद्वार में हंगामा: भाजपा मंडल महामंत्री की गिरफ्तारी पर बवाल*
Ateeq sabri:-हरिद्वार के खानपुर में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के खिलाफ फेसबुक पोस्ट शेयर करने पर भाजपा मंडल महासचिव अमित चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद भाजपाइयों ने पहले खानपुर थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और फिर लक्सर तहसील में धरने पर बैठ गए।
*भाजपाइयों का विरोध प्रदर्शन*
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लक्सर तहसील में डटे हुए हैं और गिरफ्तार किए गए भाजपा नेता को जमानत देने की मांग कर रहे हैं। भाजपाइयों ने पुलिस पर विधायक के दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
*गिरफ्तारी का कारण*
अमित चौहान ने फेसबुक पर विधायक उमेश कुमार से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उमेश कुमार के एक महिला के साथ वायरल हुई वीडियो के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए गए थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अमित चौहान को गिरफ्तार किया और चालान कर लक्सर एसडीएम कोर्ट भेजा था।*विरोध की वजह*पूर्व विधायक चैंपियन ने गिरफ्तारी को अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है। उन्होंने कहा कि देश में हर नागरिक को अपनी बात रखने का अधिकार है, ऐसे में सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर गिरफ्तारी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कार्यकर्ताओं की जमानत पर सुनवाई चल रही थी और बड़ी संख्या में समर्थक तहसील में डटे हुए थे।