Rishikesh Drowning News Today दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ घूमने आए दो युवक गंगा में बह गए। दोनों की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क किया है।
Rishikesh Drowning News Today
बैंक कर्मचारी और एक प्राइवेट फर्म में करता है काम
हादसा शिवपुरी क्षेत्र में हुआ। पुलिस के मुताबिक आकाश जेजे कॉलोनी नई दिल्ली और संदीप ओखला क्षेत्र का रहने वाला था। संदीप एक बैंक में कार्यरत था जबकि आकाश एक कोरियर कंपनी में काम करता था। ये अपने साथी सचिन, महेश व राजीव चौधरी के साथ शनिवार रात दिल्ली से घूमने आए थे।
सर्च अभियान जारी Rishikesh Drowning News Today
वहीं दोनों की तलाश पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोर कर रहे हैं। लेकिन काफी तलाश के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस ने जगह जगह सुरक्षा बरतने के साइड बोर्ड और चेतावनी बोर्ड लगाए हैं। बावजूद इसके कई यात्री गंगा में नहाते हुए लापरवाही बरतते हैं और तेज बहाव के चपेट में आ जाते हैं।

- सुहागरात की सेज छोड़कर दुल्हे ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बिताई तीन रातें, इस बात से डर गया था दुल्हा

- Haridwar Viral News शराब के ठेके पर स्टोर में सो रहा युवक जिंदा जला, दो लोगों को किसी तरह बचाया

- ADG के आदेश पर कलियर में आधी रात को पुलिस का मेगा-शो: एक-एक अपराधी पर पैनी नज़र-

- पंचायत में सुलह की जगह फायरिंग! बहादराबाद में समाजसेवी के चाचा पर जानलेवा हमला, तमंचा छीनकर बची जान

- Haridwar Viral News बेटा निकला बाप का हत्यारा: हरिद्वार में एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसर की हत्या का खुलासा, क्या था कारण


