ब्यरो।
विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही शराब और ड्रग्स तस्कर सक्रिय हो जाते हैं। इसकी तस्दीक पुलिस के आंकड़े कर रहे हैं। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने बीते 12 दिनों में प्रदेशभर से डेढ़ करोड़ की ड्रग्स, 63 लाख से अधिक की शराब और 67 लाख की नकदी बरामद की है।
बता दें, चुनाव में शराब, पैसा और ड्रग्स का चलन भारी मात्रा में होता है। लिहाजा चुनाव का बिगुल बजते ही शराब और ड्रग तस्कर भी अपना जाल बिछाना शुरू कर देते हैं। तस्कर दूसरे प्रदेशों खासकर हिमाचल और चंडीगढ़ और दिल्ली से पहाड़ों में शराब आदि सप्लाई करने में जुट जाते हैं। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद 12 दिनों में पुलिस 401 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117
Share News