MLA Umesh Kumar Viral Video प्रणव सिंह के गुट के खानपुर विधायक उमेश कुमार के हमले के बाद उमेश कुमार अपने कार्यालय पहुंचे और फायरिंग देखकर आग बबूला हो गए। उन्होंने अपनी पिस्टल निकाली और प्रणव सिंह का पीछा करने के लिए दौड पडे हालांकि उनको पुलिस और समर्थकों ने रोक लिया। वहीं प्रणव सिंह ने फायरिंग का वीडियो पोस्ट करते हुए एक बार फिर आर पार की जंग की ओर इशारा किया है। फिलहाल पुलिस हरकत में आई है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
MLA Umesh Kumar Viral Video
इससे पहले क्या हुआ था पढें
भाजपा नेता प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच तनातनी का दौर रविवार को भी जारी रहा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक के रूडकी स्थित दफ्तर पर पहुंच गए, जहां विधायक समर्थकों और प्रणव सिंह समर्थकों में मारपीट हो गई। इसके बाद प्रणव सिंह की ओर से फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच हालात को संभाला। इससे पहले भी दोनों पक्षों में कहासुनी और तनातनी हो चुकी है।