कांवड़ मेला: गंगा में डूब रहे दो कांवडियों को बचाया, देखें लाइव वीडियो

विकास कुमार।


कांवड़ लेने हरिद्वार आए दो कांवडियो गंगा के तेज बहाव में आ गए। दोनों डूबने लगे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों कांवडियों को जल पुलिस के गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला। पहली घटना हरकी पैडी के पास सूर्योदय होटल के सामने की है जहां कांगडा पुल के पास अंकुल पुत्र राजेश को जल पुलिस के गोताखोर सन्नी कुमार और विक्रांत ने बचाया। जबकि दूसरी घटना शनिवार दोपहर प्रेम नगर आश्रम घाट की है जहां पुल के नीचे लटक रहा कांवडिये को पुलिस ने बाहर निकाला।

Share News
error: Content is protected !!