K.D.
हरिद्वार, गंगा की मुख्य धारा में रिवर ड्रेजिंग को लेकर मचे बवाल के बाद संत समाज भी आगे आने लगा है ।एक तरफ मातृ सदन संस्था के संत रिवर ड्रेजिंग के खिलाफ अनशन पर बैठ गए हैं तो दूसरी तरफ संत समाज ने रिवर ड्रेजिंग को सही ठहराते हुए गंगा की सफाई होना बेहद आवश्यक बताया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी ने गंगा सफाई को लेकर अपनी राय रखी।बकौल महामंडलेश्वर गंगा की सफाई लंबे हर वर्ष होती है। गंगा की सफाई न होने से जहां पर्यावरण असंतुलित होगा, वही बाढ़ जैसी भी विभीषिका के हालात भी होंगे।ऐसे में आमजन को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।विशेषकर गंगा के किनारे रहने वाले आमजन के लिए गंगा की सफाई होना नितांत आवश्यक है। महामंडलेश्वर बोले कि यदि गंगा के नाम पर कोई गंगा सफाई के नाम पर अवैध खनन होता है तो सिस्टम उसे पर नकेल कसे। गंगा की सफाई उतनी ही जरूरी है जितना मानव जीवन है ,क्योंकि सफाई न होने से गंगा रौद्र रूप लेकर कहर बरपा सकती है ।
महामंडलेश्वर ने कहा कि गंगा सफाई के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बिना मातृ सदन संस्था का नाम लिए वह बोले कि अगर किसी को गंगा सफाई को लेकर कोई शिकायत है तो इसकी शिकायत राज्य सरकार से की जाए, जिससे उसकी जांच कर कर सरकार दूध का दूध पानी का पानी करेगी। ऐसे में राज्य सरकार पर सीधे आरोप लगाना ठीक नहीं है ।महामंडलेश्वर ने कहा कि कहां की गंगा प्रेमियों को भी इस पर अपनी खुलकर राय रखनी चाहिए, क्योंकि गंगा सफाई न होने के घातक परिणाम आना तय है ।
Average Rating