*हरिद्वार पुलिस की बड़ी कामयाबी: दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार*
Ateeq sabri:-हरिद्वार पुलिस ने एक बड़े मामले में सफलता हासिल करते हुए दुष्कर्म के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रकाश केशव पुत्र केशव निवासी जुर्स कन्ट्री कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को थाना सिडकुल क्षेत्र से धर दबोचा गया।
*क्या था मामला?*
दिनांक 21 जुलाई 2025 को वादी की नाबालिक पुत्री के साथ आरोपी प्रकाश केशव द्वारा अश्लील हरकत कर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा महिला संबंधित मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।
*गिरफ्तारी की कहानी*
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई और टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। टीमों द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया और आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। आखिरकार दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को आरोपी प्रकाश केशव को अथक प्रयास से पुलिस टीम द्वारा थाना सिडकुल क्षेत्र से पकड़ लिया गया।
*पुलिस टीम*
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोनल रावत, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह और कांस्टेबल प्रवीन नेगी शामिल ।
*आरोपी का विवरण*
आरोपी प्रकाश केशव पुत्र केशव निवासी जुर्स कन्ट्री कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार है, जिसका मूल निवासी सीता बदरियर निकट सब्जी मंडी थाना व जिला शिवान बिहार है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।