IMG 20221210 WA0016

मुहीम:-कलियर में नशे के खिलाफ लगाई गई चौपाल, एसपी देहात ने बताए नशे के दुष्परिणाम..

शेयर करें !

मुहीम:-कलियर में नशे के खिलाफ लगाई गई चौपाल, एसपी देहात ने बताए नशे के दुष्परिणाम..

अतीक साबरी:-
पिरान कलियर:-
नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने कस्बा कलियर के वार्ड 3 में चौपाल लगाई। एसपी देहात एसके सिंह ने लोगो को कई तरह के अपराधों की जानकारी साझा कर ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
शनिवार को रुड़की एसपी देहात एस के सिंह व कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने कस्बावासियों को नशा मुक्ति अभियान के तहत सीधा संवाद किया। इस दौरान एसपी देहात एस के सिंह ने पुलिस एप के संबंध में भी जानकारी दी। वहीं कलियर पुलिस ने कई गांव में चौपाल लगा कर लोगों से अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। कलियर कस्बे में आयोजित चौपाल के दौरान कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने नशे के खिलाफ आवाज उठा कर पुलिस का सहयोग करने की बात कही। चौपाल में एसपी देहात एस के सिंह,कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली,वार्ड सभासद नाजिम त्यागी,सभासद पुत्र दिलशाद अली,सभासद पति प्रवेज मालिक,इस्तखार प्रधान,इंतजार राणा,शमीम अहमद. लाला उर्फ़ हाजी सलीम पूर्व प्रधान कलियर, सैयाद मास्टर ,मुस्तुफा त्यागी, शमशाद उर्फ़ राँझा,आदि लोग उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *