*कलियर नगर पंचायत की लचर सफाई व्यवस्था: बेडपुर में गंदगी के ढेर, लोगों का जीना मुहाल*
Ateeq sabri:-कलियर नगर पंचायत के बेडपुर में सरकारी स्कूल वाले रास्ते पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिससे स्कूल जाने वाले छात्रों और पास में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कुलदीप चौहान सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
*जगह-जगह सड़कों में गड्डे और गंदा पानी*
कलियर की सड़कों पर जगह-जगह गड्डे हैं और इन गड्डों में गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे संक्रमण बीमारियों का फैलने का खतरा बढ़ रहा है। फैली गंदगी और उससे उठती बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
*नगर पंचायत की लचर व्यवस्था*
कलियर नगर पंचायत सफाई व्यवस्था को लेकर लचर साबित हो रही है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए और सफाई व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। आखिर कब तक लोग इस गंदगी और बदबू के साथ जीने को मजबूर रहेंगे?
*क्या नगर पंचायत सुधरेगी?*
अब देखना यह है कि नगर पंचायत अपनी सफाई व्यवस्था में सुधार करेगी या नहीं। लोगों को उम्मीद है कि नगर पंचायत अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगी और कलियर को साफ-सुथरा बनाएगी।