*हरिद्वार पुलिस की बड़ी कामयाबी अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार*
Ateeq sabri:हरिद्वार पुलिस ने अपनी संदिग्धों पर पैनी नजर के चलते एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपक कश्यप पुत्र मदन कश्यप निवासी अंबेडकर पार्क टिबड़ी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।
*आरोपी के पास से बरामद हुआ अवैध चाकू*
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अदद अवैध चाकू बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 561/2025 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*पुलिस टीम की भूमिका*
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल अर्जुन चौहान और कांस्टेबल सुनील शर्मा शामिल थे। दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
*आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई*
आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह अवैध चाकू लेकर क्यों घूम रहा था।
*हरिद्वार पुलिस की सक्रियता*
हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में डर का माहौल है।


