पथरी थाना क्षेत्र के जटबहादरपुर गांव के युवकों के दो गुटों में झडप हो गई। बताया जा रहा है कि फायरिंग होने के चलते एक युवक को गोली लग गई। वहीं एक युवक की मौत की खबर सामने आ रही है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। दो गुटों में झड़प की सूचना पर पथरी और ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना जटबादरपुर रेलवे क्रॉसिंग का बताया जा रहा है। मृतक का नाम राजन निवासी जटबहादरपुर बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक बाइक गिरी हुई थी और कुछ खून भी पड़ा था। पुलिस फिलहाल घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा हुआ है।
