Dehradun Boarding School मसूरी के नामी स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत, पुलिस ने जांच शुरु की

Dehradun Boarding School मसूरी के नामी स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत, पुलिस ने जांच शुरु की

शेयर करें !

Dehradun Boarding School देहरादून मसूरी के फेमस इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल के कक्षा सात के छात्र की स्वीमिंग पूल में तैराकी करते हुए डूबने से मौत हो गई। छात्र की पहचान सक्षम सहरावत निवासी दिल्ली के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह सक्षम स्वीमिंग पूल में तैराकी अभ्यास करने गया था जहां तैराकी करते हुए डूब गया।


उसके कोच व दूसरे छात्रों ने बाहर निकाला, जहां से उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उधर, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में ल गई है। बताया जा रहा है कि सक्षम ने तैराकी के दो राउंड पूरे कर लिए थे लेकिन तीसरा राउंड पूरा करते हुए वो डूब गया।

Dehradun Boarding School

Dehradun Boarding School मसूरी के नामी स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत, पुलिस ने जांच शुरु की
Dehradun Boarding School मसूरी के नामी स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत, पुलिस ने जांच शुरु की

पुलिस ने क्या बताया
कम्यूनिटी असपताल मसूरी से डेथ मेमो प्राप्त हुआ कि एक बालक/छात्र (बोर्डिंग स्कूल मसूरी) उम्र 13 वर्ष को हेड मास्टर द्वारा मृत अवस्था में कम्युनिटी अस्पताल लाया गया था, इस सूचना पर थाना मसूरी से पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्चे की मृत्यु के सम्बन्ध में स्कूल स्टाफ़ से जानकारी की गई तो स्कूल स्टाफ के द्वारा बताया गया कि बच्चा स्विमिंग पूल में स्विमिंग की प्रैक्टिस कर रहा था,

जो अचानक स्विमिंग पूल में ही बेहोश हो गया, जिसे स्कूल प्रबंधन द्वारा तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया, बच्चे की मृत्यु के सम्बन्ध में उसके परिजनों को सूचना दी गई , जिनके मसूरी पहुँचने पर पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई, शव को बाद पोस्टमार्टम के परिजनों को सुपर्द कर दिया गया है, उक्त प्रकरण में जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *