Haridwar Corridor के अंतर्गत हरिद्वार बस अड्डा रेलवे स्टेशन के सामने से चंडी घाट मैदान पर शिफ्ट किए जाने के बाद हरिद्वार के श्यामपुर और लालढांग इलाकों में प्रोपर्टी लेने के लिए मारामारी मची है। प्रोपर्टी कारोबारियों की मानें तो पिछले तीन दिनों में करीब दो हजार से अधिक लोगों ने श्यामपुर में प्रोपर्टी खरीदने के बारे में कॉल की है या सर्च किया है। वहीं डिमांड ज्यादा होने के चलते प्रोपर्टी बेचने वालों ने पच्चीस से तीन प्रतिशत तक इजाफा कर दिया है। लेकिन अभी भी श्यामपुर और कांगड़ी के कुछ क्षेत्रों में जमीनें सस्ती हैं जहां जमकर डील हो रही है।
क्या बोले प्रोपर्टी एक्सपर्ट
प्रोपर्टी एक्सपर्ट भारत तनेजा ने बताया कि Haridwar Corridor में बस अड्डा चंडी घाट मैदान पर शिफ्ट होने की खबर सामने आने के बाद से श्यामपुर और कांगड़ी में जमीनों के रेट आसमान छूने लगे हैं। यहां पहले चार से पांच हजार वर्गफुट में जमीन का बिकवाली हो रही थी, जिसमें अब बीस से पच्चीस प्रतिशत का इजाफा है, कहीं कहीं तीस प्रतिशत तक ज्यादा रेट मांग रहे हैं। बावजूद इसके लोग खरीदारी करने को तैयार हैं। रोजाना दर्जनों कॉल आ रही है। अब तक हरिद्वार के अधिकतर प्रोपर्टी डीलरों पर दो हजार से ज्यादा कॉल आ चुकी हैं।

Haridwar Corridor
इन इलाकों में सस्ती हैं जमीनें
श्यामपुर में अचानक प्रोपर्टी बूम आने पर श्यामपुर के गांव कांगड़ी, बहार पीली, अंदरपीली सहित अन्य गांवों के अंदर वाले इलाकों में जमीनें सस्ती हैं। हाईवे पर जमीनें महंगी हुई है। लेकिन अंदर के इलाकों में सस्ती होने के कारण यहां मारामारी ज्यादा हैं। प्रोपर्टी कारोबारी सुनील अरोड़ा ने बताया कि श्यामपुर में जमीनों की खरीदारी हो रही है। यहां भविष्य में निवेश फायदे का सौदा साबित हो रहा है। रिंग रोड, चंडी पुल नया बनने और अब बस अड्डा शिफ्ट होने की खबरों के बाद यहां जमीन खरीदने को लेकर दिलचस्पी देखने को मिल रही है।
- Haridwar Corridor हरिद्वार बस अड्डा शिफ्ट होने से पहले श्यामपुर में जमीन खरीदने के लिए मारामारी, इस इलाके में अभी भी सस्ती प्रोपर्टी, कई नेताओं ने लगाया पैसा
- Haridwar Corridor: बस अड्डा शिफ्ट होने से व्यापारियों में हड़कंप, एक नेता ने हाल ही में बनाया था होटल, प्रोपर्टी के गिरे दाम
- HRDA News भाजपा नेता की कॉलोनी पर बुल्डोजर चलने के बाद चार अवैध निर्माणों को भी कर दिया सील, हड़कंप
- HRDA News विधायक के करीबी भाजपा नेता की अवैध कॉलोनी पर बुल्डोजर चलने से हड़कंप
- ऋषिकुल जमीन मामला: छोटे साहब के बड़े कारनामे में निलंबित पटवारी की करतूत आई सामने, क्या होगा एक्शन