बच्चों से टॉयलेट साफ कराया government school student clean toilet
रतनमणी डोभाल। बच्चों से टॉयलेट साफ कराया
हरिद्वार के सरकारी स्कूल में बच्चों का टॉयलेट साफ करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ये स्कूल लालढांग के बहारपीली गांव का है। यहां 54 बच्चे हैं और तीन मास्टर है। वीडियो शनिवार का है और सोशल मीडिया पर आने के बाद सरकारी स्कूलों की हकीकत सामने आ गई है। इससे पहले भी हरिद्वार के सरकारी स्कूलों के कई कारनामे सामने आ चुके हैं।
प्रधान ने लगाए आरोप, टीचर ने क्या कहा
वहीं प्रधान रुबी देवी ने आरोप लगाया कि स्कूल में बच्चों की पढाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है। बच्चों से टॉयलेट साफ कराने का वीडियो बहुत ही पीडादायक है। इससे पहले भी इस तरह की शिकायतें मिल चुकी है। शिक्षा विभाग को इस मामले में कडी कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल में भ्रिड का छत्ता लगा था। उसे धुंआ कर हटाया गया था। जिसके बाद सफाई की जा रही थी। गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने वीडियो बनाया। स्कूल में तीन टीचर है लेकिन सफाई कर्मी नहीं है। स्कूल में अच्छी पढाई चल रही है।
मोटी तनख्वाह लेते है मास्टर
सरकारी स्कूल के मास्टर मोटी तनख्वाह लेते हैं जबकि बच्चों की पढाई पर ये बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। कई मास्टर तो दूसरे धंधों में भी लगे हैं। ये पढाई के लिए अपने दूसरे कार्यों पर फोकस रखते हैं। शिक्षा विभाग की कमजोरी का फायदा उठाकर ये मास्टर मौज काट रहे हैं।

- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो
- Haridwar Viral News रेबीज ने बुझाया घर का एकलौता चिराग, कनखल के सौरभ शर्मा की मौत, तीन माह पहले काटा था
- Haridwar Viral News होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर लूट, तीन बदमाशों की तलाश, राठी का नाम लिया, नाकेबंदी