बच्चों से टॉयलेट साफ कराया government school student clean toilet
रतनमणी डोभाल। बच्चों से टॉयलेट साफ कराया
हरिद्वार के सरकारी स्कूल में बच्चों का टॉयलेट साफ करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ये स्कूल लालढांग के बहारपीली गांव का है। यहां 54 बच्चे हैं और तीन मास्टर है। वीडियो शनिवार का है और सोशल मीडिया पर आने के बाद सरकारी स्कूलों की हकीकत सामने आ गई है। इससे पहले भी हरिद्वार के सरकारी स्कूलों के कई कारनामे सामने आ चुके हैं।
प्रधान ने लगाए आरोप, टीचर ने क्या कहा
वहीं प्रधान रुबी देवी ने आरोप लगाया कि स्कूल में बच्चों की पढाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है। बच्चों से टॉयलेट साफ कराने का वीडियो बहुत ही पीडादायक है। इससे पहले भी इस तरह की शिकायतें मिल चुकी है। शिक्षा विभाग को इस मामले में कडी कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल में भ्रिड का छत्ता लगा था। उसे धुंआ कर हटाया गया था। जिसके बाद सफाई की जा रही थी। गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने वीडियो बनाया। स्कूल में तीन टीचर है लेकिन सफाई कर्मी नहीं है। स्कूल में अच्छी पढाई चल रही है।
मोटी तनख्वाह लेते है मास्टर
सरकारी स्कूल के मास्टर मोटी तनख्वाह लेते हैं जबकि बच्चों की पढाई पर ये बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। कई मास्टर तो दूसरे धंधों में भी लगे हैं। ये पढाई के लिए अपने दूसरे कार्यों पर फोकस रखते हैं। शिक्षा विभाग की कमजोरी का फायदा उठाकर ये मास्टर मौज काट रहे हैं।

- Haridwar Viral News गाजीवाली श्यामपुर में महिला की नृशंस हत्या, शव हाईवे किनारे मिला, पूरी तरह जलाया गया है शव
- आईएएस अंशुल सिंह ने संभाला अल्मोड़ा डीएम का चार्ज, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल और खेल गतिविधियों को दी जाएगी प्राथमिकता
- Uttarakhand Viral News भाजपा नेता के नाम से नामी स्कूल को मिली धमकी भरी ईमले, धर्मपरिवर्तन का आरोप, केस दर्ज
- चोरी हुआ बच्चा कलियर पुलिस ने शकुशल किया बरामद, एक बजे करेंगी प्रेस वार्ता–
- Haridwar News नवजात की संदिग्ध मौत, पति ने पत्नी पर लगाया आरोप, कराना पड़ गया पोस्टमार्टम, फिर क्या हुआ