IMG 20250409 161619

शराब के नशे में युवक ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई

शेयर करें !

शराब के नशे मे पट्रोल चिड़क कर युवक ने लगाई आग।

Ateeq sabri,

पेट्रोल छिड़क कर एक युवक ने आग लगा ली चिख पुकार सुनकर आस पास के परिजनों ने आग पर काबू पा लिया है।हालत नाजुक होने से घायल को अस्पताल मे भर्ती कराया है।क्षेत्र के शहीदवाला ग्रंट निवासी सुशील 28वर्ष ने मंगलवार देर शाम शराब के नशे मे पट्रोल छिड़क कर आग लगा ली आग लगने से युवक कि चिख पुकार सुनकर परिजनों ने आग बुझाई लेकिन जब तक आग ने बड़ा रूप ले लिया था जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई जिसे परिजनों ने आनन फानन मे बुग्गावाला के एक निजी अस्पताल मे दिखाया जँहा से उसे हायर सेंटर दिया है।जानकारी के अनुसार घायल को देहरादून इंद्रेश अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहा उसका इलाज कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *