जवालापुर में कांग्रेस और निर्दलीयों प्रत्यशियों ने जीत दर्ज की है। कोटरवान से कांग्रेस के नोमान अंसारी, अम्बेडकर नगर से कांग्रेस के सुनील कुमार, कस्साबान से अरशद ख्वाजा और सोनिया बस्ती से विधायक रवि बहादुर के परिवार से कृतिका सिंह ने जीत दर्ज की है। वही हरिद्वार की सबसे हॉट सीट वार्ड 40 में नईम कुरेशी ने जीत दर्ज की है। उधर वार्ड 44 से वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी ने भी जीत दर्ज की है।