BSP Akash Anand बसपा प्रमुख बहन मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर पार्टी से बाहर कर दिया है। उन्हें बसपा में सभी पदों से हटा दिया गया है। दो मार्च को हुई बैठक में आकाश आनंद को बाहर करने के पीछे उनकी शादी बसपा के पूर्व नेता अशोक सिद्धार्थ की लड़की से होना बताया गया है। वहीं ये भी कहा गया है कि अब उनके भाई के बच्चों की शादी किसी भी राजनीतिक परिवार में नहीं होगी।
शादी ने कैसे विभाजित कर दी बसपा
गौरतलब है कि आकाश आनंद में बसपा के कार्यकर्ता पार्टी का नया भविष्य देख रहे थे। आकाश आनंद भाजपा पर सीधे हमलावर थे और उनके भाजपा के खिलाफ उनके भाषण वायरल भी हो रहे थे। हालांकि उन्हें पार्टी से निकालने के बाद जल्द ही मायावती ने अपना उत्तराधिकारी बना दिया। लेकिन आकाश आनंद की शादी बसपा के सीनियर नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी से हुई तो फिर विवाद हो गया।
अशोक सिद्धार्थ क्या पार्टी तोड़ना चाहते थे
मायावती ने अशोक सिद्धार्थ पर कई गंभीर आरोप लगाए। कुछ समय पहले ही उन्हें पार्टी से बाहर किया गया था। अशोक सिद्धार्थ पर आरोप लगाया गया कि वो पार्टी में गुटबाजी को हवा दे रहे थे और पार्टी के विरोध में काम कर रहे थे। चूंकि आकाश आनंद की शादी अशोक सिद्धार्थ की बेटी से हुई है ऐसे में आकाश आनंद पर बेटी का प्रभाव देखते हुए उन्हें बाहर कर दिया गया है।

मायावती के रहते नहीं होगा कोई उत्तराधिकारी
वहीं मायावती ने ये भी घोषणा की है कि उनके रहते कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। वहीं उन्होंने आकाश आनंद की जगह अपने भाई आनंद कुमार और राज्य सभा सांसद रामजी गौतम को नेशनल कोर्डिनेटर बनाया है। उधर, आकाश आनंद के बाहर किए जाने के बाद दलित चिंतक उदित राज ने मायावती पर निशाना साधा है और कहा कि मायावती लगातार बहुजन आंदोलन को कमजोर करने का काम कर रही है।