IMG 20220201 WA0015

अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और मुफ्त बिजली के लिए आप ने मांगे वोट


अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और मुफ्त बिजली के लिए आप ने मांगे वोट

अतीक साबरी।

पिरान कलियर: आम आदमी पार्टी उम्मीदवार शादाब आलम ने मंगलवार को कलियर विधानसभा के दर्जन भर ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से अपने हक में मतदान करने का आग्रह किया उन्होंने कहा बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बिजली मुफ्त करने के लिए आम आदमी पार्टी को मतदान करें।
पिरान कलियर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ई0 शादाब आलम पिरान कलियर विधानसभा आप पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे है, कलियर विधानसभा क्षेत्र के हकीमपुर तुर्रा, इमलीखेड़ा, बेड़पुर, धनौरी, धनौरा, शांतरशाह, सहित आदि दर्जन भर गांव में भ्रमण कर लोगों से डोर टू डोर संपर्क किया और अपने हक में मतदान करने का आग्रह किया उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा को बेहतर करने के लिए बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए और अपने क्षेत्र के विकास के लिए आम आदमी पार्टी को मतदान करें उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी अगर चुनाव जीतकर आती है तो वे 300 यूनिट बिजली फ्री देने का काम करेगी दिल्ली मॉड्यूल पेश करते हुए तमाम स्कूलों को बेहतर बनाया जाएगा ताकि गरीब आदमी भी अपने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दिला सके उन्होंने लोगों से कहा पिछले 10 वर्षों से वह कांग्रेस पार्टी को वोट देते आए हैं लेकिन इसके बावजूद पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में टूटी सड़कें जलभराव जैसी समस्याएं देखने में आ रही हैं सरकारी स्कूल बदहाल स्थिति में है। इस दौरान जब ई0 शादाब आलम की से बात की तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता का उनको भरपूर प्यार मिल रहा है क्षेत्र की जनता उनके समर्थन में है क्योकि क्षेत्र की जनता यहां का विकास चाहती जो पिछले दस वर्षों में नही हो पाया है। विकास सिर्फ कोंग्रेस ओर बीजेपी नेताओं का ही हुआ है। इस लिए पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र की जनता इन दोनों पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी और आम आदमी पार्टी के हक़ में मतदान करेगी इस मौके पर उनके साथ शाहवेज़ आलम,तनवीर अहमद,आमिर त्यागी, अमजद,फैसल,राव तनवीर, रोहित शुक्ला ,राजीव गुप्ता मनोज,सहित सेंकडो लोग उपस्थित रहे।

Share News