चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार पुलिस ने कनखल में सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पंजाब की दो लडकियों को बरामद किया है। दोनों लडकियों को बहला फुसला कर हरिद्वार लाया गया था। दोनों से जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। वहीं दूसरी ओर पंजाब के एक ही दलाल और हरिद्वार निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि ग्राहकों को सोशल मीडिया के माध्यम से बुलाया जाता था। एक हजार से पांच हजार रुपए ग्राहकों से वसूला जाता था।
कनखल थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि रानीपुर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल की कार्रवाई में कनखल के द्वारिका विहार कॉलोनी में छापेमारी की गई। यहां से प्रिंस उर्फ अक्षय पुत्र महेंद्र निवासी जीटी रोड थाना चाटी पिंड अमृतसर पंजाब और विवेक कुमार पुत्र जयभगवान निवासी द्वारिका विहार कनखल को गिरफ्तार किया गया है।
जबकि दो लडकियों को भी इनसे आजादा कराया गया है। दोनों लडकियों को मजबूरी का फायदा उठाकर इस धंधे में धकेल दिया गया था। दोनों पंजाब की ही रहने वाली है। दोनों को 31 जुलाई को हरिद्वार लाया गया था। पुलिस दोनों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
हरिद्वार की इस कॉलोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लडकियां बरामद
Share News