Haridwar News कनखल की रमा विहार कॉलोनी में रहने वाली रीना शर्मा नाम की महिला को सम्मोहित कर ठगने की वारदात सामने आई है। रीना शर्मा माता वैष्णो देवी स्कूल में बतौर भोजन माता के तौर पर तीन हजार रुपए महीना की नौकरी करती है। स्कूल से लौटते हुए तीन बदमाशों ने उन्हें उनके बडे बेटे की नौकरी लगाने का झांसा दिया और उनके कुंडल उतरवाकर अपने पास रख लिए। इसके बाद वो महिला को गच्चा देकर रफू चक्कर हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मां की मौत के बाद भाई ने दिए थे मां के कुंडल
रीना शर्मा ने बताया कि कुंडल उनकी मां के थे और 2019 में मां की मौत के बाद उनके भाई ने कुंडल निशानी के तौर पर उन्हें दे दिए थे। सोने के कुंडल तभी से वो पहन रही थी। उन्होंने बताया कि उनकी मां की वो आखिरी निशानी थे। उन्होंने पुलिस से कुंडल तलाशने की मांग की है।
Haridwar News

परिवार की तंगी दूर करने के नाम पर ठगा
महिला ने बताया कि परिवार परेशान है और बडे बेटे की नौकरी लगने का प्रयास कर रही थी। इसी बात को लेकर तीन युवकों ने उन्हें रोका और कहा कि आपके घर में परेशानी है और इस परेशानी कादूर करने का उपाय उनके पास है। महिला उनके झांसे में आ गई और उपाय के चक्कर में अपने कुंडल उतार कर उनके हाथ में दे दिए। इसके बाद बदमाश लेकर भाग गए।


