Viral News बारात में हो रही अंधाधुंध हर्ष फायरिंग के चलते छत से बारात देख रही एक युवती की गोली लगने से मोैत हो गई। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक बारातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना मेरठ के श्याम नगर की है। पीडित परिवार का दावा है कि अवैध हथियारों से फायरिंग की जा रही थी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
श्यामनगर मेरठ निवासी अब्दुल समद ने बताया कि सोमवा रात कॉलोनी में शाहनवाज के बेटे सुहैल की बारात चढ रही थी। बारात में अंधाधुंश फायरिंग की जा रही थी। उनकी बहन अक्सा उम्र बीस साल छत से बारात को देख रही थी। इस बीच उसके पेट में गोली लगी। अक्सा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अक्सा ने इंटर पास किया था और डॉक्टर बनना चाहती थी।
Viral News

घटना के बाद बारात में भगदड मच गई और बाराती मौके से फरार हो गए है। पुलिस ने अक्सा के पिता अरशद की तहरीर के आधार पर दुल्हे सुहैल, भाई साकिब, पिता शाहनवाज सहित करीब पच्चीस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।



