अपहरण या फिल्मी ड्रामा? हरिद्वार में क्रिस्टल वर्ल्ड के पास से किडनैप हुए युवक को 8 घंटे में छुड़ाया; 4 ‘शैडो’ गिरफ्तार!

20251116 163759 COLLAGE
शेयर करें !

अपहरण या फिल्मी ड्रामा? हरिद्वार में क्रिस्टल वर्ल्ड के पास से किडनैप हुए युवक को 8 घंटे में छुड़ाया; 4 ‘शैडो’ गिरफ्तार!

​अतीक साबरी:-​

हरिद्वार, (क्राइम रिपोर्ट)। देवभूमि हरिद्वार में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां थाना बहादराबाद क्षेत्र के क्रिस्टल वर्ल्ड के पास से शाम 6:33 बजे एक युवक का अपहरण कर लिया गया। यह घटना इतनी अचानक और सोची-समझी थी कि जिसने भी सुना, वह दहशत में आ गया।​

ऑपरेशन ‘सकुशल बरामदगी’:

रात का सन्नाटा टूटा​पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही, घटना की गंभीरता को भांपते हुए SSP हरिद्वार ने तत्काल ‘ऑपरेशन सकुशल बरामदगी’ लॉन्च करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस टीमों को स्पष्ट संदेश दिया:”अपहरणकर्ताओं को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे लाओ।

“​फुटेज से खुलासा:

बहादराबाद पुलिस ने तुरंत CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में पंजाब नंबर की एक सफेद Swift कार दिखी, जिसमें 6 संदिग्ध युवक सवार थे, जो सुनियोजित तरीके से युवक को उठाकर ले गए थे।​

शिकायत दर्ज:

पीड़ित के पिता अनिल कुमार की तहरीर पर बहादराबाद थाने में BNS की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा (मु0अ0सं0 496/25) दर्ज किया गया।

​8 घंटे में जीत:

CIU और बहादराबाद पुलिस की संयुक्त टीमों ने सर्विलांस, पतारसी और सुरागरसी के अभेद्य जाल बिछाए। मात्र 8 से 10 घंटे के भीतर, यानी रात के अंधेरे में ही, पुलिस ने हरिद्वार–मंगलौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सटीक घेराबंदी करके चार शातिर आरोपियों को दबोच लिया।​गिरफ्तार हुए

‘किडनैपर्स’ और बरामदगी​

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से अपहृत युवक को पूरी तरह सुरक्षित छुड़ा लिया गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई Swift कार (PB19W2229) को भी जब्त कर लिया है।​

पकड़े गए आरोपियों की पहचान:

​अर्पित शर्मा (24), लंढौरा, मंगलौर​नितिन (30), देवनगर, सिडकुल​जोगेन्द्र उर्फ जुग्गन (25), देवनगर, सिडकुल​हर्ष उर्फ हनी (23), देवनगर, सिडकुल

​सवाल बाकी: क्यों हुआ यह अपहरण?​

हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर युवक को बचा लिया है, लेकिन अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि अपहरण के पीछे का मुख्य कारण क्या था क्या यह फिरौती, पुरानी रंजिश, या कोई निजी विवाद था?​

घटना में शामिल फरार 02 अन्य युवकों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, जिसके बाद इस सनसनीखेज वारदात की पूरी कहानी सामने आने की उम्मीद है।