वीआईपी बनने का शौक पड़ा महंगा! सिडकुल पुलिस की सख्त चेकिंग में लाल-नीली बत्ती वाली स्कॉर्पियो सीज
अतीक साबरी:

-हरिद्वार। दिल्ली में हुए हालिया बम ब्लास्ट की घटना को देखते हुए, जनपद हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश पर थाना सिडकुल पुलिस द्वारा लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, थाना सिडकुल के एसओ नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम की मुस्तैदी का एक और बड़ा उदाहरण सामने आया है।
बुधवार, 12 नवंबर 2025 को किर्बी चौक पर वाहनों की गहन चेकिंग के दौरान, चिन्मय चौक की तरफ से आ रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो (नंबर UK08AP7766) को रोका गया। इस स्कॉर्पियो में पुलिस की तरह लाल-नीली बत्ती लगी थी और चालक हूटर बजाकर रौब गांठने की कोशिश कर रहा था।पुलिस ने जब वाहन को रोककर चेक किया, तो सामने आया कि टिबड़ी निवासी शिवम नामक युवक गाड़ी चला रहा था। वह गाड़ी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
वीआईपी बनकर घूमना इस युवक को भारी पड़ गया।
एसओ नितेश शर्मा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने और आवश्यक दस्तावेज न होने के चलते, स्कॉर्पियो को मोटर व्हीकल एक्ट (MV Act) के तहत सीज कर दिया और थाने में दाखिल कर दिया गया है।
कप्तान डोभाल के अगुवाई मे सिडकुल पुलिस क्राइम पर कस रही लगातर नकेल-
हरिद्वार एसएसपी पी0 डोभाल ने बताया की हमारी सिडकुल पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कस रहे हैं। वाहनों की चेकिंग हो, स्मैक तस्करों पर कार्रवाई (हाल ही में 6.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तारी) हो, ई-रिक्शा चोरी का खुलासा हो, या फिर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त एक्शन (6 युवकों की गिरफ्तारी), सिडकुल एसओ नितेश शर्मा और उनकी टीम सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। यह कार्रवाई स्पष्ट करती है कि जनपद हरिद्वार में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, खासकर मौजूदा सुरक्षा हालातों को देखते हुए।


