Haridwar Viral News तीन माह पहले लव मैरिज करने वाले युवक ने की आत्महत्या, क्या था कारण

Haridwar Viral News तीन माह पहले लव मैरिज करने वाले युवक ने की आत्महत्या, क्या था कारण
शेयर करें !

Haridwar Viral News हरिद्वार के सिडकुल में दिलदहला देना वाला मामला सामने आया है, जिसमें 25 साल के युवक सचिन कुमार निवासी सीतापुर यूपी ने जहर खाकर जान दे दी। सचिन ने तीन माह पहले ही अपनी प्रेमिका से शादी की थी और दोनों सिडकुल में रह रहे थे। युवक सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पत्नी भी सीतापुर की रहने वाली है
सिडकुल थानेदार नितेश शर्मा ने बताया कि सचिन शर्मा ने अपनी पसंद लकड़ी से करीब तीन माह पहले शादी की थी। दोनों सीतापुर यूपी के रहने वाले हैं। सचिन ने मंगलवार शाम जहर का सेवन कर लिया। युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पत्नी सचिन के साथ ही रहती थी हालांकि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Haridwar Viral News

Haridwar Viral News तीन माह पहले लव मैरिज करने वाले युवक ने की आत्महत्या, क्या था कारण
Haridwar Viral News तीन माह पहले लव मैरिज करने वाले युवक ने की आत्महत्या, क्या था कारण

लगातार हो रहे हैं सुसाइड
सिडकुल, रानीपुर और शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आए दिन सुसाइड की खबरें सामने आ रही है। अक्सर सिडकुल में काम करने वाले श्रमिक या तो खुद जीवन की जंग हार रहे हैं या फिर उनके परिवार से ताल्लुक रखने वाला कोई दूसरा आत्महत्या कर रहा है। समाज सेवी रतनमणी डोभाल ने बताया कि आर्थिक दबाव सुसाइड की एक मुख्य वजह है।