हरिद्वार में खौफ: 200 रुपये के लिए हैवानियत, गला घोंटकर मिस्त्री की हत्या-

Viral News पोती की दुलार के आगे बेबस दादा: पति से अलग रह रही पुत्रवधू के घर से उठा ले गया पोती, दादा पर मुकदमा
शेयर करें !

हरिद्वार: 200 रुपये के विवाद में मिस्त्री की हत्या, साथी मजदूर फरार

​अतीक साबरी:-

उत्तराखंड के हरिद्वार में महज 200 रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक राज मिस्त्री की गला दबाकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात शांतिकुंज क्षेत्र के पास 13 अक्टूबर की बताई जा रही है।​.

🔍 घटना का विवरण​मृतक की पहचान: रामनिवास (निवासी पुंवाया, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश)।​आरोपी: रामनिवास का साथी मजदूर सतेंद्र।

​विवाद की वजह:

दोनों के बीच शराब पीने के दौरान 200 रुपये को लेकर झगड़ा हुआ था।​वारदात: विवाद बढ़ने पर आरोपी सतेंद्र ने रामनिवास का गला दबाकर हत्या कर दी।​

खुलासा: 14 अक्टूबर की सुबह रामनिवास का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई।

​🚓 पुलिस की कार्रवाई​

पुलिस ने मृतक के परिवार की तहरीर पर आरोपी मजदूर सतेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी सतेंद्र फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। यह मामला उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र के पास एक निर्माणाधीन भवन का है।