*भगवानपुर में गोकशी का मामला: पुलिस ने बरामद किया 450 किलो गौमांस*
अतीक साबरी:-भगवानपुर पुलिस ने सिकरौडा गांव के जंगल में छापेमारी करते हुए गोकशी का मामला पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 450 किलो गौमांस और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं।*फरार आरोपियों की तलाश*- पुलिस ने चार लोगों को चिन्हित किया है, जिनके नाम नोशाद, अजीम, अनीश और सुभान उर्फ मोना हैं।- आरोपियों के खिलाफ गोवंश अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।- पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।*पुलिस की कार्रवाई*- भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।- पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। #भगवानपुर #गोकशी #पुलिस_की_कार्रवाई