कलियर:- नाजिम त्यागी ने अपने आवास पर लगाया आँखों का कैंप अतीक साबरी:-
पीरान कलियर नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन मे सभासद नाजिम त्यागी के नेतृत्व मे हंस हॉस्पिटल बहादराबाद की और से पिरान कलियर मदीना मस्जिद के पास सभासद नाजिम प्रमुख की बैठक पर आंखों का कैम्प लगाया गया जिसमें 140 लोगों ने कैम्प का लाभ उठाया है साथ ही कैम्प मे चश्मा और दवाइयां निशुल्क दी गई, इससे पहले भी सभासद नाजिम त्यागी द्वारा समय समय पर जनता की सेवा के लिए आए दिन किसी ना किसी विभाग का केम्प लगाकर लोगो को लाभ दिलाते रहते है, इसलिए कलियर मे जनता की पहली पसंद नाजिम त्यागी बनती जा रही है, लोगो का कहना है की आने वाले समय मे नाजिम त्यागी को ही कलियर नगर पंचायत की कमान देंगे,इस मौके पर डॉक्टर मोहित चौहान ओर प्रमोद नौटियाल कोड़ीनेटर, खलील मूल्ला जी,भूरा, पप्पू पीरजी, कल्लू त्यागी,रुकबान, जीशान, एहतेशाम, अजीम, आदि मौजूद रहे!