Viral Video News सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाएं किसी बात को लेकर दिल्ली मेट्रो के अंदर लड़ रही है। दोनों एक दूसरे को पीटते हुए नजर आ रही है। वहीं कुछ महिलाएं दोनों को छुड़ाने का प्रयास भी कर रही हैं। हालांकि अभी साफ नहीं है कि आखिर दोनों में मारपीट का कारण क्या हैं लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। एहतियातन दोनों महिलाओं के चेहरे को ब्लर कर दिया गया है।
वायरल हो रहे इस 15-सेकेंड के वीडियो में, एक महिला दूसरी महिला के ऊपर बैठी है और लगातार उसके बाल खींच रही है। दोनों के बीच गाली-गलौज और बहस साफ सुनी जा सकती है। वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो में मौजूद अन्य यात्री इस लड़ाई को देखकर हैरान हैं, लेकिन कोई भी उन्हें छुड़ाने की कोशिश नहीं कर रहा है।
Viral Video News
Viral Video News
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh नामक अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसके बाद यह तेज़ी से फैल गया। हालांकि, झगड़े की असली वजह अभी तक साफ नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विवाद मेट्रो में एक सीट पर बैठने को लेकर शुरू हुआ था। दिल्ली मेट्रो में इस तरह के झगड़े और अजीबोगरीब हरकतों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं।