के.राम की रिपोर्ट
Haridwar Viral Video आर्य नगर चौक स्थित मयूर विहार कॉलोनी में गेट लगाने को लेकर बीते दिन नामी कारोबारी त्यागी एसोसिएट्स और परमानंद पोपली तथा संदीप अरोड़ा पक्ष के बीच विवाद गहरा गया था। विवाद ने मारपीट और मुकदमेबाजी का रूप ले लिया था। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अब दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इस समझौते में युवा नेता विकास तिवारी ने अहम भूमिका निभाई। वहीं पंजाबी समाज की ओर से पंजाबी महासभा ने समझौते की पैरवी की।
क्या शर्तें हुई लागू
समझौते के अनुसार दोनों पक्ष अपना अपना मुकमदा वापस लेंगे। मारपीट पर दोनों पक्षों की ओर से खेद जताया गया। सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के बारे में कोई टिप्पणी करने से बचने की कसम खाई। वहीं भविष्य में किसी भी विवाद को बैठकर सुलझाने पर भी सहमति बनी।
Haridwar Viral Video

गेट का विवाद अभी भी जस का तस
लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या गेट लगेगा या फिर कुछ वक्त के बाद दोबारा विवाद होगा। फिलहाल गेट को लगाने के लिए दोनों पक्षों ने आपसी सहमति के आधार पर निर्णय लेने की बात कही है। कुल मिलाकर गेट लगने ना लगने को लेकर स्थिति साफ नहीं है। फिलहाल आपसी सहमति पर बात टिक गई है और सीज फायर हो गया है।
कौन कौन रहा सीजफायर कराने में
राजीनामा कराने में भाजपा नेता विकास तिवारी, पार्षद सपना शर्मा, भाजपा नेता विमल कुमार, पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, जगदीश लाल पाहवा, सतीश त्यागी, करण मल्होत्रा, अनिल कुमार, प्रमोद पांधी और राम अरोड़ा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।