Haridwar Viral News त्यागी के गुंडों पर मुकदमा, पिता को पीटा, लड़कियों से अभद्रता, लगे गंभीर आरोप, पढ़े लिखे अमीरों की गलीछाप करतूत देखें वीडियो

20250714 103013
शेयर करें !


Haridwar Viral News आर्यनगर में गेट लगाने को लेकर हुए विवाद में दो परिवारों पर सरेआम हमला करने के मामले में नया मोड आ गया है।पीड़ित परिवार की युवती ने कपड़े फाड़ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए त्यागी एसोसिएट से जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले दो दिन से आर्यनगर सोंधी नर्सिंग होम वाली गली में गेट लगाने को लेकर विवाद चला आ रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by news129 (@news129)

जाने-माने बिल्डर सतीश त्यागी के बेटे अभिषेक त्यागी की अगुवाई में गेट लगवा रहे लोगों ने एक परिवार के साथ दो दिन पूर्व मारपीट कर दी थी। तब पुलिस ने गेट का कार्य रुकवा दिया था लेकिन रविवार को फिर से मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब कुछ लोग एकत्र होकर गेट लगाने के लिए चिन्हित किए गए स्थान पर पहुंच गए।

Haridwar Viral News

20250714 103013

आरोप है कि विरोध कर रहे उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष परमानंद पोपली और संदीप अरोड़ा को बेरहमी से पीटा गया ।यही नहीं भीड़ ने उन्हें नीचे गिराकर रुई की तरह धुन डाला। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए ।पीड़ित परिवार का आरोप था कि मयूर विहार की जगह गलत जगह पर गेट उनके घर के आगे जबरन लगाया जा रहा है जबकि मयूर विहार कॉलोनी काफी आगे से शुरू होती है।

देर रात एक पीड़ित की बेटी ने कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया कि गेट लगाने को लेकर हुए बाद में उसके पिता पर हमला किया। ऐलानिया हत्या की धमकी देते हुए आरोपियों ने पिता को जमकर पीटा। आरोप है कि बीच बचाव करने पर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े तक फाड़ दिए गए। डरी सहमी पीड़िता का आरोप है कि भविष्य में भी उसके परिवार पर हमला हो सकता है।

Haridwar Viral News

उसने त्यागी एसोसिएट के 10 15 अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग को लेकर गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपी दगाब दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और उसके परिवार की जान को खतरा लगातार बना हुआ है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कुछ वीडियो मिले हैं, जिनके आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है।