Angels Academy Haridwar स्कूल के ड्राइवर ने सेकेंड क्लास की छात्रा से की गंदी हरकत, शिकायत के बाद बच्ची को स्कूल से निकाला

Angels Academy Haridwar स्कूल के ड्राइवर ने सेकेंड क्लास की छात्रा से की गंदी हरकत, शिकायत के बाद बच्ची को स्कूल से निकाला

शेयर करें !

Angels Academy Haridwar हरिद्वार बहादराबाद के नामी स्कूल एजेंल्स एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल की सेकेंड क्लास की छात्रा के यौन उत्पीड़न का सनसखीनेज मामला सामने आया है। आरोप है कि बच्ची के साथ बस ड्राइवर गंदी हरकत करता था। बच्ची के प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत और स्कूल जाने से मना करने पर बच्ची की काउसिलिंग की गई जिसके बाद बच्ची ने आप बीती सुनाई। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोप है कि प्रधानाचार्य ने बच्ची की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई के बजाए उल्टी बच्ची को ही स्कूल से निकाल दिया।

क्या है पूरा मामला
क्षेत्र में रहने वाले परिवार ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले से बच्ची द्वारा स्कूल जाने से मना करने और अपने प्राईवेट पार्ट मे दर्द होना बताया गया। बच्ची के माता द्वारा दर्द होने व स्कूल ना जाने का कारण पुछने पर बच्ची द्वारा बताया गया कि जिस बस से स्कुल जाती हूं उस बस का ड्राईवर (मोन्टी) स्कूल बस मे सभी बच्चो को उतारने के बाद प्राईवेट पार्ट को छेडता है, और चाकू लगाकर डराकर बताता है, कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा । Angels Academy Haridwar

Angels Academy Haridwar

Angels Academy Haridwar स्कूल के ड्राइवर ने सेकेंड क्लास की छात्रा से की गंदी हरकत, शिकायत के बाद बच्ची को स्कूल से निकाला
Angels Academy Haridwar स्कूल के ड्राइवर ने सेकेंड क्लास की छात्रा से की गंदी हरकत, शिकायत के बाद बच्ची को स्कूल से निकाला

बच्ची को स्कूल से निकाला
वहीं आरोप है कि स्कूल की प्रधानाचार्य को इस संबंध में बताया गया तो उल्टी परिवार को ही धमकाया गया और बस चालक का पक्ष लिया गया। यही नहीं बच्ची को डरा धमकाकर स्कूल से निकाल दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चालक मिन्टु पुत्र धर्मवीर उम्र 30 वर्ष निवासी ब्रहमपुरी रावली महमूद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं प्रधानाचार्य की भूमिका के बारे में जांच की जा रही है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इस संबंध में जब स्कूल प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। संपर्क होने पर स्कूल प्रिसिंपल का पक्ष लिख दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *