Uttarakhand Viral News नाबालिग दलित लड़की को बाग में बुलाकर किया दुष्कर्म, प्राथमिक स्कूल का टीचर गिरफ्तार, लड़की ने किया था आत्महत्या का प्रयास

शेयर करें !

Uttarakhand Viral News देहरादून के थाना चकराता निवासी पीड़ित युवक ने लिखित तहरीर दी कि उनके गाँव में ही रहने वाले एक व्यक्ति पियाराम जोशी पुत्र श्री रूपराम जोशी, जो राजकीय प्रार्थमिक विद्यालय मझगांव में शिक्षक है, के द्वारा उनकी नाबालिग बहन के साथ जोर-जबरदस्ती कर शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा घटना के सम्बन्ध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त घटना के बाद प्रार्थी की बहन काफी डर गई तथा उसके द्वारा कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया।

बाग में बुआई के लिए बुलाया था: पीड़ित ने शिकायत में बताया था कि उसका परिवार आरोपी पिया राम जोशी के सेब के बगीचे में बंधुआ मजदूरी करता है।

नौ अप्रैल को उसने शाम को फोन कर बाग में बुवाई के लिए उसकी बहन को भेजने के लिए कहा था। अगले दिन परिवार घर से दूर था और उसकी बहन खेत में बुवाई के लिए गई थी। दोपहर में धूप ज्यादा होने के दौरान पियाराम जोशी ने उसकी बहन को छांव में बैठने के लिए बुलाया और वहां उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया ।

बाद में पीड़िता ने यह बात अपनी मां को बताई और पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था जिसके बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

1- उ0नि0 दीपक धारीवाल, थानाध्यक्ष कालसी
2- उ0नि0 चन्द्रशेखर नौटियाल, थानाध्यक्ष चकराता
3- व0उ0नि0 विकास रावत, थाना सहसपुर
4- कां0 सुधीर, थाना चकराता
5- कां0 यशपाल, थाना चकराता
6- कां0 नरेन्द्र, (एसओजी)
7- कां0 पंकज (एसओजी)

IMG 20250416 161831 copy 1280x719

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *