देहरादून राजपुर रोड कार एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला है और दिल्ली में जॉब करता था, नौकरी जाने के बाद वो देहरादून काम की तलाश में आया था। यहां आरोपी युवक के जीजा रहते हैं। बुधवार रात वो अपने जीजा जतिन प्रसाद वर्मा की कार लेकर अपने 12 साल के भांजे को घुमाने गया था और रास्ते में चार लोगों को रौंद दिया, जिसमें चारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौके से फरार हो गया था। जिससे गुरुवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
क्या हुआ था बुधवार रात
आरोपी वंश कत्याल निवासी बुद्ध बाजारा दुर्गा मंदिर वाली गली, मुरादाबाद उम्र 22 साल ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है तथा बीबीए करने के बाद दिल्ली में जॉब करता था। दिल्ली से जॉब छूटने के बाद वह काम की तलाश में देहरादून आया था तथा वर्तमान में वाडिया इन्स्टीट्यूट के अपोजिट मोहित विहार में पीजी पर रह रहा था।

गुरुवार रात को वह अपने भांजे के साथ अपने जीजा की मर्सिडीज कार संख्या: सीएच-01-सीएन-0665 को लेकर राजपुर की ओर घूमने गया था। वापसी में जाखन की ओर वापस आते समय अचानक दो स्कूटियों के कार के सामने आने पर अभियुक्त की कार उनमें से एक स्कूटी के पिछले हिस्से से टकरा गई तथा अनियंत्रित होकर सडक किनारे जा रहे 04 व्यक्तियों से जा टकराई।
घटना के बाद उसके द्वारा उक्त कार को सहस्त्रधारा में एक खाली प्लाट पर खडा कर दिया तथा अपने एक परिचित मोहित से अपने भंाजे को छोडने के लिये उसकी स्कूटी मांगी गई। भांजे को जाखन में छोडकर उसके द्वारा मोहित की स्कूटी उसे वापस कर दी। अभियुक्त को आज पुलिस द्वारा आईएसबीटी से गिरफ्तार किया गया। देहरादून राजपुर रोड कार एक्सीडेंट
इन लोगों की हुई थी हादसे में मौत
1- मंशाराम पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 30 वर्ष
2- रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 35 वर्ष
3- बलकरण पुत्र नौमीलाल निवासी जगजीतपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष।
4- दुर्गेश निवासी गोरिया रुदौली जिला फैजाबाद
नाम/पता घायल
1- धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून।
2- मो0 शाकिब पुत्र मो0 जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल, निकट सांई मन्दिर, राजपुर रोड, देहरादून।