Viral News हरिद्वार के कनखल की रहने वाली 35 साल की युवती रोश खुराना की गजरौला में होटल कारोबारी ने हत्या कर दी। हत्या के करने के बाद आरोपी होटल कारोबारी खुद ही पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने हरिद्वार में परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं बताया जा रहा है कि दोनों पिछले डेढ़ साल से एक दूसरे को जानते थे और पूर्व में भी रोज खुराना हरिद्वार से गजरौला मिलने के लिए जा चुकी थी।
क्या है पूरा मामला
यूपी पुलिस के मुताबिक अमरोहा के गजरौला औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस चौकी से लगभग 700 मीटर की दूरी पर स्थित गेस्ट हाउस संचालक अंकुश चौधरी का पिछले डेढ साल से हरिद्वार की कनखल की रहने वाली रोज चौधरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों आपस में कई बार मिल चुके थे और फोन पर भी बातें होती थी। सोमवार को भी अंकुश ने रोश खुराना को बुलाया था। Viral News

अंकुश को शक था कि रोश उसके अलावा किसी अन्य युवक से भी बात करती है और उसे धोखा दे रही है। अंकुश ने इस बात को लेकर सोमवार शाम को दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया। रात में दोनों सो गए और सुबह सात बजे फिर विवाद हो गया। अंकुश ने गुस्से में रोश खुराना के सिर पर गोली मार दी, इससे रोश खुराना की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में अंकुश ने खुद को पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने हरिद्वार में परिजनों को सूचना दे दी है। Viral News