Haridwar News होली को देखते हुए हरिद्वार शहर में जुमे की नमाज का वक्त बढ़ाया गया है। शांति बैठक में दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोग मौजूद थे जिसमें मुस्लिम पक्ष ने खुद ही होली को देखते हुए रमजान में जुमे की नमाज ढाई बजे करने का फैसला किया है। पहले जुमे की नमाज ज्वालापुर की विभिन्न मस्जिदों में ढाई बजे से दो बजे तक होती थी। वहीं हिंदू पक्ष ने भी फैसले की सराहना करते हुए पुलिस का सहयोग करने की बात कही है। Haridwar News
मुस्लिमों की ओर से मौलान आरिफ सहित विभिन्न लोगों ने जुमे की नमाज का वक्त आगे बढ़ाने का फैसला किया। वहीं एपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि दोनों पक्षों की शांति बैठक की गई थी। जिसमें मुस्लिम पक्ष की ओर से आम सहमति से जुमे की नमाज ढाई बजे करने पर सहमति जाहिर की गई। वहीं हिंदू पक्ष की ओर से भी शालीनता से होली का पर्व मनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी और असमाजिक तत्वों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

क्या रहा बैठक में
गोष्ठी में रमजान माह/आगामी होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु गोष्ठी में मौजूद व्यक्तियों से अपील की गई। गोष्ठी में मौजूद समस्त व्यक्तियों को रमजान माह के दौरान मस्जिदों में निर्धारित स्थानों पर नमाज़ अता करने समय/आगामी होली पर्व पर आपस में किसी तरह का कोई वात विवाद न करें/ट्रैफिक में किसी तरह का अवरोध न करने/कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा इसके लिए सहयोग की अपील की गयी सभी को माह रमज़ान/आगामी होली पर्व का त्यौहार सौहार्दपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न करने का आश्वासन दिया गया।
गोष्ठी में थाना क्षेत्र की मस्जिदों के मौलवी/पार्षद/दोनों समुदाय के संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधान/व्यापार मंडल/अन्य मौज़िज़ व्यक्ति सम्मिलित हुये। श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज गैरोला द्वारा हिदायत भी दी गई कि कोई भी व्यक्ति शांति/कानून व्यवस्था/हुड़दंग करता हुआ पकड़ा गया तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।